बेलगड़िया स्थित फेज दो व फेज तीन के नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का आवंटन कार्य गुरुवार को संपन्न हुआ. यह आवंटन विशेष रूप से विस्थापित परिवारों के लिए किया गया. फेज दो व तीन में विस्थापितों के लिए 13-13 दुकानें आरक्षित थीं. कुल 51 आवेदकों ने भाग लिया. लॉटरी प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तथा मजिस्ट्रेट लाल बाल किशोर शाहदेव की देखरेख में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गयीं तथा शेष योग्य आवेदकों के लिए प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है. उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. यह आवंटन जेआरडी के पुनर्वास कार्यों के अंतर्गत विस्थापित परिवारों के आजीविका संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मूल रैयतों, पीडीएस व महिला एसएचजी के लिए आरक्षण :
हर फेज में कुल 20 दुकानों में से चार दुकानें मूल रैयतों के लिए आरक्षित थीं, लेकिन आवेदन न मिलने के कारण उनका आवंटन नहीं हो पाया. इन दुकानों के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक फेज में एक दुकान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) व दो दुकानें झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की गयी है. आवंटन प्रक्रिया में अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक, जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी प्रसून कौशिक, वरीय प्रबंधक (वित्त) अजय भारतीय व प्रबंधन से रमेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

