17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी शिक्षा पाकर बच्चे संवार सकते हैं भविष्य : धूमल सिंह

फोटो: 10 बोक विपिन 1 और 2 : विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री बांटते विधायक धूमल सिंह व समारोह में मौजूद विद्यार्थीजैनामोड़ में बिहार के विधायक धूमल सिंह ने बच्चों के बीच बांटी खेल सामग्री प्रतिनिधि, जैनामोड़तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर बच्चे अपना व देश का भविष्य संवार सकते हैं. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का […]

फोटो: 10 बोक विपिन 1 और 2 : विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री बांटते विधायक धूमल सिंह व समारोह में मौजूद विद्यार्थीजैनामोड़ में बिहार के विधायक धूमल सिंह ने बच्चों के बीच बांटी खेल सामग्री प्रतिनिधि, जैनामोड़तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर बच्चे अपना व देश का भविष्य संवार सकते हैं. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर शैक्षणिक संस्थानों को बच्चों के संपूर्ण विकास में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. उक्त बातें बिहार के छपरा जिला अंतर्गत एकमा विधायक धूमल सिंह ने जैनामोड़ में कही. वे सरदार पटेल आइटीआइ तुपकाडीह व मां पार्वती वोकेशनल संस्थान के विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है. ऐसे में रोजगार परक शिक्षा वर्तमान दौर की जरूरत बन चुकी है. मां पार्वती वोकेशनल संस्थान के निदेशक पंकज कुमार ने संस्थान की उपलब्धियों व भावी योजनाओं से विधायक को अवगत कराया. मौके पर बच्चों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सेट, लुड्डो, कैरम बोर्ड, चेस, बैट-बॉल आदि के छह-छह सेट वितरित किये गये. इससे पूर्व संस्थान की और से विधायक धूम सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर जयगोविंद सिंह, संजय सिंह, महेंद्र कुमार, परमेश्वर महतो, केके रवानी, प्रकाश महतो, अजय महतो, संजय कुमार बिट्टू कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel