पूर्णिया. स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी स्थित नया काली मंदिर में आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक श्री रटंती काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार माघ कृष्ण नरक निवारण चतुर्दशी को प्रातः 8 बजे से संकल्प ब्रह्मपूजन, संकल्प पूजा के साथ साथ रात्रि में रटंती काली की पूजा से पहले दिन की शुरुआत होगी. दूसरे दिन भी रटंती काली पूजन, चंडी पाठ, शान्ति हवन एवं रात्रि को अमावश्या पूजा होगी और आखिरी दिन सोमवार को पूजन, हवन तथा मूर्ति विसर्जन के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा. बताते चलें कि यहां माता रटंती काली की तंत्र पद्धति से पूजा काफी समय से होती चली आ रही है पूर्व में मडवा निवासी और ज्योतिष स्व. पंडित जालंधर झा यहां सम्पूर्ण तांत्रिक कर्मकांड के साथ सम्पूर्ण विधि विधान से माता रटंती काली की पूजा अर्चना किया करते थे उनके गुजर जाने के बाद अब उनके दोनों पुत्र पंडित प्रभाष चन्द्र झा एवं पंडित अशोक कुमार झा इस कार्य को संपन्न कराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

