11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मोदी

धनबाद/बरवाअड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बरवाअड्डा हवाई अड्डा में प्रस्तावित चुनावी सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. हवाई अड्डा के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. सुरक्षा का फाइनल टच एसपीजी अधिकारियों के साथ बैठक में होगी. एसपीजी की टीम शनिवार को […]

धनबाद/बरवाअड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बरवाअड्डा हवाई अड्डा में प्रस्तावित चुनावी सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. हवाई अड्डा के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. सुरक्षा का फाइनल टच एसपीजी अधिकारियों के साथ बैठक में होगी.

एसपीजी की टीम शनिवार को धनबाद पहुंचेगी. मंच व आसपास का सुरक्षा घेरा (डी) पूरी तरह एसपीजी के हवाले होगा. सुरक्षा के दूसरे घेरे में सीआरपीएफ समेत केंद्रीय बलों के जवान रहेंगे. तीसरा घेरा पूरी तरह से राज्य पुलिस के हवाले होगा. हवाई अड्डा के अगल-बगल भवनों पर भी सुरक्षा के ख्याल से हथियारबंद जवानों की तैनाती रहेगी. बगल के गृहस्वामियों का नाम नोट किया गया है. एसपीजी, जिला पुलिस प्रशासन व आयोजकों के साथ शनिवार को बैठक होगी.

प्रधानमंत्री की सभा में डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी पास निर्गत होगा. पत्रकारों को भी पास दिया जायेगा. हैलीपैड से सभास्थल पीएम के आने व फिर सभास्थल से हैलीपेड तक जाने के लिए बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू कार नयी दिल्ली से शनिवार को धनबाद पहुंचेगी. प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे. चुनावी सभा को संबोधित कर एक बजे बाद फिर वह रवाना हो जायेंगे. एक घंटा 10 मिनट तक धनबाद में रहेंगे. इस संबंध में एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि सुरक्षा मानकों के अनुसार पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. होटल-लॉजों को प्रतिदिन तलाशी की जा रही है. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है.

चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपाइयों ने हवाई अड्डा पहुंच कर सभास्थल का निरीक्षण किया़ इसमें सांसद पीएन सिंह, डीआइजी देव विहारी शर्मा, एसपी हेमंत टोप्पो, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थे. इस दौरन डीआइजी ने कहा कि प्रधानमंत्री एसपीजी, एनएसजी, सीआरपीएफ, स्पेशल ब्रांच एवं जिला पुलिस जवान के सुरक्षा में रहेंग़े इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, हृदयनाथ सिंह, स्पेशल ब्रांच के अनिल कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी राजाराम प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार आदि थे.

चिकित्सा विभाग ने कसी कमर

इधर, चिकित्सकीय सेवा में कोई चूक न रहे, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कर ली है. शुक्रवार को सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने पीएमसीएच का दौरा किया. इस दौरान अधीक्षक डॉ के विश्वास ने तमाम विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. किसी भी आपात स्थिति में पीएमसीएच को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. इस दौरान चिकित्सकों की रोस्टर तैयार की गयी. बैठक के बाद सीएस व अधीक्षक ने सीसीयूू वार्ड व वीआइपी कक्ष का निरीक्षण किया. मौके पर सजर्री विभागाध्यक्ष डा. डीपी भदानी, ऑर्थो विभागाध्यक्ष डा. कैलाश प्रसाद, इएनटी विभागाध्यक्ष डा. एसएन मेहता, स्त्री व प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ एसएस दास, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. यूएस प्रसाद, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. विजय शंकर, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. बनमाला वर्मा आदि बैठक में शामिल थे. देर शाम पीएमसीएच प्रबंधन ने रिम्स के डायरेक्टर से दूरभाष पर वार्ता की. इस दौरान रिम्स से कार्डियोलॉजिस्ट धनबाद आने पर चर्चा हुई. डॉ विश्वास ने बताया कि रैली स्थल पर कार्डियोलॉजिस्ट के साथ सजर्री, निश्चेतना, ऑर्थोपेडिक्स, मेडिसिन के चिकित्सक तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel