33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: जीएन कॉलेज के 192 विद्यार्थी सम्मानित

Dhanbad News: गुरु नानक कॉलेज में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया.

सम्मानित हुए विद्यार्थी.

Dhanbad News: गुरु नानक कॉलेज में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. एसजेएस ग्रेवाल सभागार में आयोजित समारोह में खेल, कला और अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विभिन्न संकायों के 192 छात्र-छात्राओं और 10 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसमें 36 छात्र अकादमिक, 81 खेल, नौ एनसीसी, 20 एनएसएस और 46 क्रिएटिविटी डिपार्टमेंट से शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चाहल ने की.

छात्रों की सफलता से बढ़ती है कॉलेज की साख : चहल

कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने मुख्य अतिथि और छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने सरदार आरएस चहल को नवांकुर पौधा भेंट कर सम्मानित किया. श्री चहल ने कहा कि छात्रों की सफलता ही महाविद्यालय की साख को बढ़ाती है. मौके पर पिछले दिनों कॉलेज में ‘जी20 ए ग्लोबल प्लेटफॉर्म फॉर इकोनॉमिक्स डेवेलपमेंट’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार पर पुस्तक का विमोचन किया गया. मंच संचालन डॉ मीना मालखंडी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजय सिन्हा ने किया. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज (भूदा कैंपस) प्रो अमरजीत सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज (बैंकमोड़ कैंपस) डॉ रंजना दास, प्रो दीपक कुमार, प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, प्रो दलजीत सिंह, प्रो अभिषेक सिन्हा, प्रो अर्णब सरखेल, प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो साधना सिंह, प्रो स्नेहल गोस्वामी, प्रो पुष्पा तिवारी, प्रो उदय सिन्हा, प्रो मनीषा कुमारी, प्रो सपना गुप्ता, नुसरत परवीन, कैप्टन संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें