10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : चोरी का 15 क्विंटल पीवीसी केबल बरामद, बिहार के तीन युवक पकड़ाये

Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी से कोलकाता ले जाया जा रहा था चोरी का केबल

Dhanbad News : प्रतिनिधि, पूर्वी टुंडी. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के शंकरडीह के पास वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में चोरी का केबल बरामद किया, जिसे कोलकाता ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वैन चालक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को पूर्वी टुंडी थाना में सर्किल इंस्पेक्टर मो साजिद हुसैन ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शंकरडीह मोड़ के पास संध्या गश्ती दल द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में बेनागोड़िया की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप वैन (डब्ल्यू डी 03डी 7296) पर लदे सामान के बारे में पूछताछ की तो चालक ने कंंपनी का तार होने की बात कही. हालांकि चालक तार का कागजात कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. थाना लाकर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तीनों युवकों ने बताया कि पिक अप वैन में चोरी का लगभग 15 क्विंटल कटिंग तार लोड है, जो एमपीएल ओपी अंतर्गत रांगामाटी गांव के समीप झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था और उसे वहां से उठाकर कोलकाता ले जाया जा रहा था.

धर्माडीह चांदन के वाले हैं तीनों युवक :

युवकों ने पुलिस को बताया कि उसने वाहन मालिक कार्तिक राय, बहु बाजार सेंट्रल कोलकाता के आदेश पर ही केबल लोड किया था. पुलिस ने 15 क्विंटल पीवीसी एलटी केबल, उक्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है, जबकि पकड़े गये चालक रोहित कुमार (22) पिता-चिगू यादव, रंजीत कुमार (21) पिता -लुटन यादव तथा पिंटू कुमार (20) पिता -सूरज यादव तीनों धर्माडीह, थाना -चांदन, जिला -बांका (बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

लोकल गिरोह के शामिल होने की संभावना :

पुलिस ने क्षेत्र में हुए बिजली तार की चोरी की घटनाओं में स्थानीय गिरोह के भी शामिल होने की संभावना जतायी है. पुलिस ने बताया कि पूर्वी टुंडी क्षेत्र में अक्सर बिजली कटौती की समस्या रहती है, जिसका फायदा लोकल चोर उठाते हैं और केबल को काट कर झाड़ियों में छुपा दिया जाता है, फिर मौका पाकर बंडलों को एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी व इसके जैसे अन्य ठिकाने पर इकट्ठा कर वाहनों के जरिये गंतव्य स्थानों तक पहुंचा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel