निगम की टीम ने कुल 300 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की और लगभग 141 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से मौके पर ही 28,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. छापामारी के दौरान दुकानदारों में हलचल देखी गई तथा कई दुकानों को नियमों का पालन न करने पर सख्त चेतावनी दी गयी.
120 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं
अभियान का नेतृत्व कर रहे धनबाद अंचल प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि कई दुकानों में 40 और 50 माइक्रोन तक के पतले प्लास्टिक कैरी बैग मिले, जबकि 120 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक बेन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि खरीदारी के दौरान कपड़ा या जूट के थैले का उपयोग करें और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों की जानकारी निगम को दें, ताकि कार्रवाई और प्रभावी हो सके.
इन अधिकारियों को मिला अंचलों का जिम्मा
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे इस अभियान को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने पांच अंचलों में जिम्मेदारी तय की है. कतरास अंचल में सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम. छाताटांड़ अंचल में सहायक नगर आयुक्त सन्नी कुमार व सिटी मैनेजर रजनीश लाल. झरिया अंचल में सहायक नगर आयुक्त सन्नी कुमार व सिटी मैनेजर विश्वनाथ भगत. धनबाद अंचल में सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक व सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा. और सिंदरी अंचल में सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी व सिटी मैनेजर विकास चंद्रा ने अभियान का नेतृत्व किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

