17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: 141 किलो प्लास्टिक जब्त, 300 दुकानदारों पर कार्रवाई

Dhanbad News: सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को प्रभावी बनाने के लिए धनबाद नगर निगम ने शनिवार को शहरभर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. हीरापुर पार्क मार्केट, हटिया क्षेत्र, कतरास, छाताटांड़, झरिया, धनबाद और सिंदरी में एक साथ छापामारी की गई. अभियान के दौरान कई दुकानों में 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग बड़ी मात्रा में मिले, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया.

निगम की टीम ने कुल 300 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की और लगभग 141 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से मौके पर ही 28,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. छापामारी के दौरान दुकानदारों में हलचल देखी गई तथा कई दुकानों को नियमों का पालन न करने पर सख्त चेतावनी दी गयी.

120 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं

अभियान का नेतृत्व कर रहे धनबाद अंचल प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि कई दुकानों में 40 और 50 माइक्रोन तक के पतले प्लास्टिक कैरी बैग मिले, जबकि 120 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक बेन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि खरीदारी के दौरान कपड़ा या जूट के थैले का उपयोग करें और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों की जानकारी निगम को दें, ताकि कार्रवाई और प्रभावी हो सके.

इन अधिकारियों को मिला अंचलों का जिम्मा

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे इस अभियान को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने पांच अंचलों में जिम्मेदारी तय की है. कतरास अंचल में सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम. छाताटांड़ अंचल में सहायक नगर आयुक्त सन्नी कुमार व सिटी मैनेजर रजनीश लाल. झरिया अंचल में सहायक नगर आयुक्त सन्नी कुमार व सिटी मैनेजर विश्वनाथ भगत. धनबाद अंचल में सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक व सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा. और सिंदरी अंचल में सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी व सिटी मैनेजर विकास चंद्रा ने अभियान का नेतृत्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel