22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ वासेपुर से महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, केस वापस लेने की मांग

धनबाद : सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में रविवार की शाम वासेपुर की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह वासेपुर एसबीआइ के पास से निकल कर नया बाजार स्थित सुभाष चौक होते हुए वासेपुर लौट गया. इसमें पुरुषों ने भी भागीदारी निभायी. सभी ने भारत सरकार से सीएए को अविलंब वापस लेने की मांग […]

धनबाद : सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में रविवार की शाम वासेपुर की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह वासेपुर एसबीआइ के पास से निकल कर नया बाजार स्थित सुभाष चौक होते हुए वासेपुर लौट गया. इसमें पुरुषों ने भी भागीदारी निभायी. सभी ने भारत सरकार से सीएए को अविलंब वापस लेने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने कुछ ही दिन पूर्व शहर में जुलूस निकाले जाने को लेकर वासेपुर के सात लोगों को नामजद करने तथा तीन हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की पुलिस की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जब तक सरकार इस विवादित कानून को और 3007 निर्दोषों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस नहीं लेती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
विरोध दर्ज कराया : मार्च में शामिल लोग हाथों में कैंडल और तख्तियों के साथ ही तिरंगा लहरा रहे थे.
विदित हो कि वासेपुर में विगत 18 दिनों से धरना दिया जा रहा है. कैंडल मार्च में शाहिदा कमर, इशरत परवीन, सलमा उस्मानी, बिल्किस खानम, हिना परवीन, जीनत परवीन, मीनू परवीन, संजीदा परवीन, रीना मल्लिक, रेशमा परवीन, शेर खान, तनवीर आलम, सैय्यद शाहबाज, सैय्यद साजिद, मनौवर अख्तर, हाजी जमीर आरिफ, अली अकबर, शादाब आलम, अनवर आलम, महफूज आलम, सैय्यद अल्तमश, सैफ आरजू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें