मैथन : मैथन डैम में पिकनिक मनाने के लिए सैलानी की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को कार्य दिवस होने के बाद भी काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे. झारखंड के अधिक पश्चिम बंगाल क्षेत्र में सैलानी पिकनिक मनाते दिखे.
युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे. थर्ड डाइक, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, शताब्दी पार्क, मजूमदार निवास के समीप अधिक भीड़ देखी गयी. बंगाल क्षेत्र में वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली का विरोध शुरू हो गया है. मासस के एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष तापस नाग ने डीवीसी प्रबंधन से इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है. साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की.
एक जनवरी को वाहनों के प्रवेश पर रोक : एक जनवरी को डैम पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. इसकी सूचना कार्यवाहक पीआरओ एम विजय कुमार ने दी है. इस संबंध में सीआइएसएफ के उप समादेष्टा पी विश्वकर्मा को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
