धनबाद : मतदान केंद्र पर तैनात दो जवानों की तबीयत बिगड़ गयी. अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात एएसआइ सोंगो सामत और विक्रम को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
जहां साेंगाे सामत का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी में किया जा रहा है, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम ने तबीयत ठीक हाेने की बात कह अस्पताल से डिस्चार्ज करने का आग्रह किया. बीमार पुलिसकर्मियाें का हाल जानने सिविल सर्जन डाॅ गाेपााल चंद्र दास खुद पीएमसीएच पहुंचे थे.