अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया गया. इसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार व आइटीआइ गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला में 21 नियोजकों ने 800 से अधिक पदों पर भर्ती करना था, लेकिन सिर्फ 135 आवेदकों का ही चयन कर ऑफर लेटर दिया गया. बाकी में 103 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया. इन्हें आगे की कारवाई के बाद योग्य पाये जाने के बाद ऑफर लेटर दिया जायेगा. डीइओ आनंद कुमार ने बताया कि आवेदकों ने मेला में अलग-अलग विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की. मौके पर कंचनमाला किस्कू, प्रधान लिपिक जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक प्रशांत गोयल, विवेक कुमार साव, अमित कुमार, संजय साव आदि कर्मी मौजूद थे.
दिव्यांगों के लिए लगा अलग स्टाॅल :
पुनर्वास अधिकारी भारत सरकार, राष्ट्रीय दिव्यांगजन कैरियर सेवा, रांची के राजीव कुमार ठाकुर ने दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी. कई दिव्यांगों को प्रशिक्षण के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप करने के विषय में जानकारी दी. इसमें पांच हजार रुपए प्रति माह इंटर्नशिप राशि दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है