धनबाद : अयोध्या विवाद में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आयेगा. इसके मद्देनजर डीजीपी केएन चौबे ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन,धनबाद ने भी हाई अलर्ट घोषित किया है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी अधिकारियों, पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है. संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई होगी. स्टेशन, बस स्टैंड पर भी पुलिस को गश्त बढ़ाने का आदेश दिया गया है.
BREAKING NEWS
उपायुक्त ने धनबाद में किया हाई अलर्ट
धनबाद : अयोध्या विवाद में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आयेगा. इसके मद्देनजर डीजीपी केएन चौबे ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन,धनबाद ने भी हाई अलर्ट घोषित किया है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी अधिकारियों, पुलिस को सतर्क रहने को […]
वहीं दूसरी ओर अतिसंवेदनशील माने जानेवाले तीन जिलों रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग में रैफ की तीन कंपनियां तैनात की गयी हैं. सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगवाएं. किसी तरह का मूवमेंट होने पर उसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाये. उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटने को भी कहा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर रेल एडीजी प्रशांत सिंह ने भी प्रदेश में रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement