प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने शॉर्ट लिस्ट किया
धनबाद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र से 18 दावेदारों की सूची शॉर्ट लिस्ट कर पार्टी मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया है. इसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष का नाम भी शामिल है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार सोमवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में धनबाद जिला से आये दावेदारों के नाम व बायोडाटा पर चर्चा हुई.
इनमें से संभावित प्रत्याशियों की जीत-हार पर भी चर्चा हुई. उनके कमजोर व मजबूत पक्षों पर भी विचार हुआ. इसके बाद विधानसभा वार सूची तैयार की गयी. सबसे अधिक पांच नाम धनबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं तो सबसे कम एक नाम टुंडी विधानसभा क्षेत्र से है. इस सूची पर छह नवंबर को नेशनल स्क्रीनिंग कमेटी फैसला करेगी. उसके बाद सूची को मंजूरी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा जायेगा.
सूची में इनके नाम
धनबाद : मो. मन्नान मल्लिक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, सैयद मतलूब हाशमी, रवींद्र वर्मा.
झरिया : पूर्णिमा सिंह, संतोष सिंह, शमशेर आलम.
सिंदरी : विजय कुमार सिंह, पंकज मिश्र, संजय महतो.
निरसा : सुरेश चंद्र झा, दुर्गा दास, सुधांशु शेखर झा.
बाघमारा : जलेश्वर महतो, रणविजय सिंह, रामप्रीत प्रसाद यादव.
टुंडी : शंकर प्रजापति.