धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने आने वाले विधानसभा चुनाव में मजदूर यूनियनों से मजदूरों की सहभागिता बढ़ाने की अपील की है. गुरुवार को समाहरणालय में मजदूर यूनियनों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि धनबाद मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है.
सभी मजदूर यूनियन विधानसभा चुनाव में मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित करें. मतदाता जागरूकता फोरम बनायें और सभी मजदूरों को नैतिकता से मतदान के लिए जागरूक करें. उन्होंने यूनियन फॉर डेमोक्रेसी बनाने का भी आह्वान किया.
सभी मजदूर यूनियन छूटे हुए मजदूरों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए मजदूरों से अपील करें तथा उन्हें इससे जोड़ने का प्रयास करें. मजदूर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं, इसकी जानकारी टॉल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त कर सकते हैं. सभी से सी विजिल एप डाउनलोड कर स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए चुनाव प्रक्रिया में हिस्सेदारी निभाने एवं कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने का आह्वान किया किया.
बैठक में अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, शकुंतला मिश्र, हरि लाल साव, राम कृष्ण पाठक, कौशल कुमार, समीर बाउरी, रवींद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह सहित कई मजदूर नेता उपस्थित थे.