तेतुलमारी : तेतुलमारी राजगंज मार्ग के शक्ति चौक के समीप रविवार को करीब 11 बजे ट्रक ओर ऑटो के बीच आमने सामने टक्कर में ऑटो सवार आजाद नगर भुली निवासी 20 वर्षीय अफताब उर्फ सोनु अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों के नाम मो. सैलुन, मो. रफीक, आहिल रजा, वाहिदा खातुन हैं. सभी घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल धनबाद भेजा गया है. ट्रक समेत चालक पकड़ा गया है. तेतुलमारी पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी. ऑटो रिक्शा भुली आजाद नगर से कुर्मीटाड तोपचाची जा रहा था.