धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर (कार्मिक नगर) स्थित आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर में फीस के लिए एक बच्चे काे तीन दिन बंधक बना कर रखा गया. पुलिस ने 12 वर्षीय बच्चे को शनिवार को कराया. पुलिस ने स्कूल संचालिका रंभा शास्त्री को हिरासत में ले लिया है, जबकि संचालक रामचंद्र शास्त्री फरार बताये जाते हैं. बच्चे के पिता गोधर काली बस्ती निवासी अशोक राम ने मामले की शिकायत शनिवार को सरायढेला थाना में की, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को स्कूल से छुड़वाया.
Advertisement
फीस नहीं देने पर छात्र को तीन दिनों तक बनाया बंधक
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर (कार्मिक नगर) स्थित आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर में फीस के लिए एक बच्चे काे तीन दिन बंधक बना कर रखा गया. पुलिस ने 12 वर्षीय बच्चे को शनिवार को कराया. पुलिस ने स्कूल संचालिका रंभा शास्त्री को हिरासत में ले लिया है, जबकि संचालक रामचंद्र शास्त्री फरार […]
क्या है मामला
गोधर काली बस्ती निवासी अशोक राम ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र दो वर्ष से इस आवासीय विद्यालय के कक्षा आठवीं में पढ़ रहा था. दुर्गापूजा के अवसर पर विद्यालय की छुट्टी तीन दिन पहले ही कर दी गयी थी. सभी बच्चे अपने-अपने घर चले गये, मगर उनका बच्चा नहीं आया. पूछने पर रंभा शास्त्री ने कहा कि फीस का 15 हजार रुपये बकाया है. पैसा देने के बाद ही बच्चे को छोड़ा जायेगा.
गोधर में कोयला लोडिंग का काम करने वाले अशोक राम ने बताया कि उसने सात हजार रुपये जमा कराये, उसके बाद भी बच्चे को नहीं छोड़ा गया. पूरे पैसा के लिए दबाव बनाया जाने लगा. तब अशोक अपने घर चला गया. बाद में उसकी पत्नी ने आकर आरजू मिन्नत की, लेकिन स्कूल संचालिका ने बच्चे को नहीं छोड़ा. इधर पुलिस ने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है.
आवासीय विद्यालय की संचालिका हिरासत में
15 हजार रुपये था बकाया, परिजनों ने सात हजार दिये थे
इसके बाद भी नहीं छाेड़ा जा रहा था बच्चे काे
प्रताड़ना का आरोप गलत
बच्चे के परिजन फीस के पैसे नहीं दे रहे थे. इसलिए बच्चे को स्कूल में रखा गया था. मगर उसे प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था. यह आरोप गलत है.
रंभा शास्त्री, स्कूल संचालिका
प्रताड़ित किया गया
अशोक राम ने बताया कि उसके बेटे ने शुक्रवार की रात में छुप कर फोन पर कहा कि उससे यहां बाथरूम साफ करवाया जा रहा है. पोछा लगवाया जाता है. खाना भी नहीं दिया जा रहा है. मारपीट भी की जा रही है. यह बात पता चली, तो अशोक ने शनिवार को सरायढेला थाना में शिकायत की.
की जाती थी मारपीट
बच्चे ने बताया कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की जाती थी. खाना अच्छा नहीं देने पर या मारपीट की शिकायत परिजन से करता, तो स्कूल संचालक मारपीट करते थे. बताया कि कोई भी बच्चा जब अपने माता-पिता से स्कूल की शिकायत करता है, तो उसे प्रताड़ित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement