गायक दीपक ठाकुर का कार्यक्रम रद्द
धनबाद : रणधीर वर्मा स्टेडियम में चल रहे आजीविका सरस मेला के चौथे दिन गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम गायक दीपक ठाकुर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने बताया कि गायक रणधीर ठाकुर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इसलिए आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अब मेला में किसी दूसरे लोक गायक को बुलाने की तैयारी चल रही है. आज दिन भर हुई बारिश तथा खराब मौसम के कारण मेला में खरीददारों की भीड़ बहुत कम रही. शाम में तेज बारिश के कारण मेला परिसर खाली-खाली रहा.
टेंट के बाहर सामान बेचने वालों को भारी परेशानी हुई. दूसरी तरफ, जिला प्रशासन ने पूरे मेला में पॉलिथीन बैग एवं थर्मोकोल से बनी सामग्री के उपयोग पर रोक लगा दी है. मेला परिसर को पॉलिथीन एवं स्मोक फ्री जोन घोषित किया गया है. िला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उज्ज्वला दीदी पर कार्यशाला : सरस मेला में उज्ज्वला दीदी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है. सभी एमओ घर-घर जाकर सर्वे करें, ताकि कोई भी परिवार इस कनेक्शन से वंचित नहीं हो.