28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मोड़ में पार्किंग नहीं, सड़कों पर लगाये जाते हैं वाहन

धनबाद : सड़क चौड़ीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन जाम से शहर को मुक्ति नहीं मिल रही है. संडे हो या मंडे हर दिन लोग जाम में फंस रहे हैं. ऑफिस आवर व स्कूल की छुट्टी के समय तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. शहर में मुख्यत: बैंक मोड़, श्रमिक […]

धनबाद : सड़क चौड़ीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन जाम से शहर को मुक्ति नहीं मिल रही है. संडे हो या मंडे हर दिन लोग जाम में फंस रहे हैं. ऑफिस आवर व स्कूल की छुट्टी के समय तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. शहर में मुख्यत: बैंक मोड़, श्रमिक चौक, स्टील गेट में जाम की समस्या सबसे अधिक विकराल है. बैंकमोड़ की जाम की समस्या को लें. बैंकमोड़ से सिंदरी तक 44 करोड़ की लागत से फोर लेन बनी. लेकिन बैंक मोड़ में जाम से मुक्ति नहीं मिली.

70 फुट की सड़क है, इसमें चार फुट का डिवाइडर है. सड़क की दोनों ओर लगभग 20 फुट अवैध रूप से पार्किंग होती है. शांति भवन की तरफ आठ फुट पार्किंग व चार फुट फुटपाथ है. सड़क की दूसरी ओर राजेंद्र मार्केट के सामने भी पार्किंग व फुटपाथ है. इस प्रकार 70 में 46 फुट सड़क बचती है. इसमें भी अवैध रूप से पार्किंग होती है. रिक्शा का स्टैंड नहीं है, लिहाजा रिक्शा भी यहां लगाया जाता है. कुछ फुटपाथ की दुकानें भी लगती है.

बैंक मोड़ में पार्किंग की बंदोबस्ती, फिर भी लगती है गाड़ियां : बिटूमिनस सड़क के किनारे की पार्किंग पर नगर निगम ने रोक लगा दी है. शहर के लगभग 24 स्थलों की इस बार बंदोबस्ती नहीं की गयी. इसमें बैंकमोड़ की पार्किंग भी शामिल है. बैंक मोड़ क्षेत्र में पार्किंग की बंदोबस्ती नहीं होती है. बावजूद यहां गाड़ियां लगती हैं, जबकि नगर निगम प्रशासन की ओर से वरीय पुलिस अधिक को पार्किंग स्थलों की सूची सौंप दी गयी है.
आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की ओर से होना है, लेकिन आज तक सड़कों से वाहन नहीं हटाये गये.
बैंक मोड़ में बनेगा 25 करोड़ का मल्टी स्टोरी पार्किंग स्पॉट : बैंक मोड़ में 25 करोड़ का मल्टी स्टोरी पार्किंग स्पॉट बनेगा. नगर निगम के बैंक मोड़ कार्यालय को तोड़कर मल्टी स्टोरी पार्किंग स्पॉट बनाया जायेगा. नगर निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. सात मंजिला भवन बनेगा. तीन फ्लोर तक पार्किंग होगी. मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने के बाद बैंकमोड़ में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें