धनबाद : प्याज फिर से रुलाने लगा है. प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. तीन दिन पहले प्याज 28 रुपये किलो था, जो रविवार को 35 रुपये किलो हो गया. रविवार को थोक बाजार में प्याज 29-30 रुपये किलो बिका. कारोबारियों की मानें तो फसल कमजोर होने के कारण प्याज की कीमत बढ़ रही […]
धनबाद : प्याज फिर से रुलाने लगा है. प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. तीन दिन पहले प्याज 28 रुपये किलो था, जो रविवार को 35 रुपये किलो हो गया. रविवार को थोक बाजार में प्याज 29-30 रुपये किलो बिका.
कारोबारियों की मानें तो फसल कमजोर होने के कारण प्याज की कीमत बढ़ रही है. नासिक में ही 24 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. चार रुपये किलो भाड़ा पड़ता है. एक या दो रुपये किलो में प्रोफिट रखकर होलसेल कारोबारी रिटेलर को देते हैं. रविवार को रिटेल बाजार में 35-36 रुपये किलो बिका.
हॉलसेल कारोबारियों की मानें तो बरसात के कारण थोड़ी समस्या है. मार्केट में लोकल प्याज नहीं आ रहा है. नासिक के प्याज पर बाजार निर्भर है. एक तो प्याज की फसल थोड़ा कमजोर है और दूसरी ओर बरसात में गाड़ी की समस्या है. रविवार को नासिक में प्याज का भाव थोड़ा गिरा है. सप्ताह-दस दिनों में प्याज की कीमत में गिरावाट आने की संभावना है.
40 रुपये किलो हुआ टमाटर
सब्जी बाजार में भी आग लगी हुई है. एक-दो सब्जी को छोड़कर सभी हरी सब्जियों की कीमत 40 रुपये किलो है. धनिया पत्ता में जबरदस्त उछाल है. धनिया पत्ता 400 रुपये किलो है. गोभी 30 से 40 रुपये पीस है. टमाटर 40 रुपये, भिंडी 30-40 रुपये, पटल 30-40 रुपये, ओल 40 रुपये, बरवटी 40 रुपये, खेकसा 40 रुपये किलो है.