रंका : नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय की स्वच्छता को लेकर बीडीओ मो परवेज ने प्रखंडकर्मियों के साथ बैठक की. इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति पान या गुटका खाकर प्रखंड कार्यालय भवन में थूकेगा तो उसे 200 रुपया जुर्माना देना होगा.
साथ ही किसी कार्यालय कर्मी का कक्ष गंदा पाया गया, तो प्रति निरीक्षण उन्हें 100 रुपये जुर्माना देना होगा. साथ ही प्रखंड कार्यालय के दो तल्ला भवन की स्वच्छता के लिए तीन नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. नोडेल पदािधकारी स्वच्छता पर नजर रखेंगे.