धनबाद : जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. कुछ दिन पहले उन्होंने एक बंदी पत्र कोर्ट को भेज कर सीने में दर्द होने की बात कही थी. इस सिलसिले में बुधवार को जेल सुपरिंटेंडेंट ने कोर्ट को एक पत्र प्रेषित कर संजीव सिंह की जांच मेडिकल बोर्ड गठित कर पीएमसीएच धनबाद में अपराह्न दो बजे कराने का आग्रह किया. कोर्ट ने मेडिकल जांच की अनुमति दे दी.
Advertisement
जेल में बिगड़ी संजीव सिंह की तबीयत, सिर और सीने में दर्द
धनबाद : जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. कुछ दिन पहले उन्होंने एक बंदी पत्र कोर्ट को भेज कर सीने में दर्द होने की बात कही थी. इस सिलसिले में बुधवार को जेल सुपरिंटेंडेंट ने कोर्ट को एक पत्र प्रेषित कर संजीव सिंह की जांच मेडिकल बोर्ड गठित कर […]
लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों की टीम ने अपराह्न दो बजे जेल में ही जाकर उनकी जांच की. मेडिकल बोर्ड से सीएस डॉ गोपाल दास, सर्जन डॉ दीपक कुमार और मेडिसीन के डॉ एके वर्मा थे. बताया गया कि संजीव सिंह को चेस्ट पेन व सरदर्द की शिकायत है.
चेस्ट पेन के लिए चेस्ट एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, इसीजी सहित अन्य जांच कराने की सलाह दी गयी है. वहीं सरदर्द के लिए सिटी स्कैन कराने को कहा गया है. फिलहाल सीने में उठे दर्द को कम करने के लिए दवा दी गयी है. दर्द कम हुआ है. सारे टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement