नयी कमेटी की बैठक. नये सिरे से झरिया पुनर्वास पर मंथन
आठ के बजाय 10-12 पैकेज तैयार करने के दिये निर्देश
इनक्रोचर्स को भी बढ़िया पैकेज देने पर जोर
धनबाद :नये सिरे से झरिया पुनर्वास योजना पर मंथन शुरू हो गया है. पुनर्वास कार्य को रफ्तार देने के लिए कोयला मंत्रालय के निर्देश पर गठित कमेटी की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई. इसमें भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने तथा झरिया पुनर्वास कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर मंथन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि बढ़िया पैकेज देंगे, तो लोग खुद असुरक्षित स्थान छोड़ जाने को तैयार हो जायेंगे. लीगल टाइटल होल्डरों के आवास व जमीन का अच्छा रेट दें, ताकि वे जगह खाली करने को तैयार हो जायें.
उन्होंने उनके सामान शिफ्ट करने समेत अन्य कार्यों के लिए भी पैकेज तैयार करने को कहा. बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा, सीएमपीडीआइ के आरडी बीसीसीएल के जीएम (मास्टर प्लान) पीके दुबे, जीएम (स्टेट) विकास कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी थे. ज्ञात हो कि झरिया पुनर्वास का कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो सका है. सरकार अब नये सिरे से तथा कम समय में भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना चाहती है. इसलिए नयी कमेटी का गठन किया गया है.
पैकेज बढ़ाने की सलाह : झरिया पुनर्वास पर नये सिरे से क्रियान्वयन को लेकर आठ पैकेज तैयार किये गये हैं. वहीं उपायुक्त ने इसे बढ़ाने और कम से कम 10 से 12 पैकेज तैयार करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने लीगल टाइटल होल्डरों के साथ-साथ इनक्रोचर्स को भी बढ़िया पैकेज देने की बात कही है.