विभाग ने दो कर्मियों को किया शो-कॉज
धनबाद :चीरागोड़ा सेक्शन कार्यालय में कार्यरत बिजली विभाग के इलेक्ट्रिशियन बिनोद कुमार और मैनडेज कर्मी देवाशीष सेन का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है. इसमें बिनोद पैसे लेते हुए नजर आ रहा है. यह सब हो रहा था सेक्शन कार्यालय में. वीडियों वायरल होने के बाद बिजली विभाग ने दोनों को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बिनोद कुमार एक ही सेक्शन में आठ सालों से कार्य कर रहा है.
साहब को देना है पैसा
वीडियो में बिनोद कनेक्शन देने के एवज में 9 हजार रुपये देने की बात कह रहा है. आठ हजार रुपये लिये हैं. बाकी पैसे कब मिलेंगे, यह पूछ रहा है. बिनोद ने यहां तक कहा कि बाकी पैसे कब दोगे यह बताओ, साहब को देना रहता है. पैसे मिलने पर उसके आवेदन को आगे बढ़ाया गया. बगल में बैठे देवाशीष ने कहा कि कनीय अभियंता हरि उरांव तो चले गये हैं, उनका हस्ताक्षर हम कर देंगे. बिनोद किस साहब की बात कह रहा है, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है.