धनबाद :खोरठा एलबम के कलाकारों का यू-ट्यूब चैनल हैक कर साइबर अपराधी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. मामले की शिकायत कलाकारों ने साइबर थाना में की है. शिकायतकर्ता पुटकी निवासी गबू दास ने बताया कि उनका खोरठा स्टार नाम का एक यू-ट्यूब चैनल है. एक व्यक्ति ने उस पर फेक स्ट्राइक कर दिया, जिसके कारण उनका चैनल ब्लॉक हो गया. फेक स्ट्राइक हटाने के बदले आठ हजार रुपये की मांग की गयी.
पैसे देने के बाद उसने फेक स्ट्राइक हटाया. बताया कि मामले को जब उन्होंने अपने कलाकार साथियों से साझा किया तो पता चला कि उनके साथ भी ऐसी घटना घट चुकी है. इसमें दीपा म्यूजिक चैनल के सुकेश कुमार, खोरठा हीरो चैनल के पांडव, एसडी टीवी के सुभाष, सुंदरा म्यूजिक खोरठा चैनल, खोरठा टीवी एचडी के राजीव दास, देशी डांस वीडियो के राहुल, रुपा स्टूडियो के तुलसी मेहता, निधि म्यूजिक के विनोद भारती सहित कई कलाकार शामिल हैं.