धनबाद : वासेपुर के विक्की हत्याकांड में नामजद आरोपी मो जीशान की तलाश में बैंकमोड़ पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर फहीम खान का साला फैजी उर्फ फहीद को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार जीशान की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट आया है. फैजी उर्फ फहीद की उससे फोन पर बातचीत होती रही है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने इसे हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस हत्या का दूसरा आरोपी फैजी का भतीजा मो. अमान इस वक्त जेल में है. जीशान अमान का खास दोस्त है. जानकारी हो कि 29 अगस्त 2017 को विक्की खान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वासेपुर के डॉन फहीम खान का साला टुन्ना खान एक लड़की से प्रेम करता था. विक्की भी उसी से प्रेम करता था. इसी विवाद में उसे गोली मारी गयी थी.
मामले में अमान, जीशान, राजा खान, राजू खान को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. राजा खान और राजू खान फरार हैं. वहीं जीशान बेल पर है, मगर अब उसकी गिरफ्तारी का वारंट आया है. इसके बाद से वह भी फरार हो गया.