घुरनीजोरिया की बीसीसीएल कॉलोनी में भू-धंसान से दहशत
Advertisement
मटकुरिया में बना बड़ा गोफ जमींदोज होने से बचे लोग
घुरनीजोरिया की बीसीसीएल कॉलोनी में भू-धंसान से दहशत केंदुआ : शहर से सटे कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया चेकपोस्ट के समीप बीसीसीएल की घुरनीजोरिया कॉलोनी में रविवार की देर रात लगभग तीन फुट व्यास का गोफ बनने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. गोफ कुएं जैसी गहरी थी. गनीमत रही कि कोई उसकी चपेट में नहीं […]
केंदुआ : शहर से सटे कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया चेकपोस्ट के समीप बीसीसीएल की घुरनीजोरिया कॉलोनी में रविवार की देर रात लगभग तीन फुट व्यास का गोफ बनने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. गोफ कुएं जैसी गहरी थी. गनीमत रही कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया. सोमवार को जेसीबी से लगभग छह हाइवा बालू और दो टैंकर पानी की सहायता से ओबी डाल गोफ को समतल कर दिया गया.
धनसार कोलियरी में कार्यरत चंद्रिका पासवान सोमवार की सुबह टहलने क्वार्टर से निकले तो गोफ पर नजर पड़ी. सूचना मिलते ही आरसीएमएस के मिथिलेश कुमार सिंह, मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, जमसं के संजय सिंह के अलावा विद्यानंद नोनिया, नरेंद्र कुमार आदि पहुंचे. कुसुंडा एरिया सेफ्टी ऑफिसर पी चौबे ने बताया कि गोफ लगभग तीन फुट व्यास का था, जो भराई के लिए पंक्चर करने पर लगभग 12 फुट का हो गया. कारण पूर्व के वर्षों में इंक्लाइन चलना हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement