19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफ के सर्वर में खराबी से पीएफ-पेंशन सहित अन्य कार्य ठप

धनबाद : कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में एक जुलाई से ही सर्वर में खराबी के कारण पीएफ-पेंशन सहित अन्य सेटलमेंट कार्य ठप है. अगर एक-दो दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो अगले माह पेंशन-पीएफ का भुगतान बाधित हो सकता है. मुख्यालय में पदस्थापित क्षेत्रीय आयुक्तों ने सर्वर में खराबी के कारण पीएफ/पेंशन कार्य […]

धनबाद : कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में एक जुलाई से ही सर्वर में खराबी के कारण पीएफ-पेंशन सहित अन्य सेटलमेंट कार्य ठप है. अगर एक-दो दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो अगले माह पेंशन-पीएफ का भुगतान बाधित हो सकता है. मुख्यालय में पदस्थापित क्षेत्रीय आयुक्तों ने सर्वर में खराबी के कारण पीएफ/पेंशन कार्य बंद होने की लिखित सूचना आयुक्त को दे दी हैं.

…और बढ़ती जा रही है दावों की संख्या : आयुक्त को लिखे अपने पत्र में क्षेत्रीय आयुक्त ने कहा कि पीएफ-पेंशन का कार्य कंप्यूटर द्वारा संचालित होता है. इस माह सर्वर में खराबी व लिंक फेल होने के कारण यह कार्य पूर्ण रूप से बाधित है.
इस तरह की परिस्थिति इस कार्यालय में विगत पांच-छह महीने से है. जुलाई में तो कार्य पूर्ण रूप से बाधित है. निष्पादन पूरी तरह से ठप होने से दावों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर आयुक्त ने 24 जुलाई को दिल्ली में एक बैठक भी बुलायी है.
25 दिनों से बंद है ओएसएस : रामनंदन
इधर मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को ट्रस्टी बोर्ड सदस्य व सीटू नेता डीडी रामनंदन ने सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन सह कोयला सचिव सुमंत चौधरी व सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती को ई-मेल भेज कर सर्वर अविलंब ठीक कराने का आग्रह किया है.
मेल के माध्यम से श्री रामानंदन ने कहा कि सीएमपीएफओ में करीब 25 दिनों से ओएसएस बंद है. इस कारण कोयला मजदूरों के पीएफ-पेंशन के कार्यों का निष्पादन नहीं हो रहा. जिससे कोयला मजदूरों में रोष व्याप्त है. निकट भविष्य में ओएसएस चालू होने की कोई उम्मीद नहीं है. त्वरित कार्रवाई की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें