धनबाद : कोयला नगर दुर्गा मंदिर में 9 जुलाई को विपततारिणी पूजा होगी. मंदिर के पुजारी हरि भजन गोस्वामी बताते हैं मां विपततारिणी की पूजा विपदा हरने व अखंड सुहाग के लिए की जाती है.
पूजा में तेरह अंक का विशेष महत्व होता है. मिठाई, फल, फूल, लौंग, इलायची, पान सभी तेरह के अंकों में मां को चढ़ाये जाते हैं. पुजारी धर्मदास गोस्वामी बताते हैं विपततारिणी पूजा आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष के मंगलवार या शनिवार को की जाती है.