14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंदूडीह की पोखरिया में डूबा वासेपुर का अरमान

केंदुआ : मारूफगंज (वासेपुर) के दर्जी जबीर का बड़ा पुत्र अरमान उर्फ अलमाज(14) अपने दोस्तों के साथ नहाने के दौरान कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह स्थित ओपेन कास्ट की पोखरिया में डूब गया. यह खबर पूरे इलाके में खबर आग की तरह फैल गयी. सूचना पर गोंदुडीह ओपी प्रभारी बीके दीक्षित, एएसआइ संजय शर्मा, बीसीसीएल के […]

केंदुआ : मारूफगंज (वासेपुर) के दर्जी जबीर का बड़ा पुत्र अरमान उर्फ अलमाज(14) अपने दोस्तों के साथ नहाने के दौरान कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह स्थित ओपेन कास्ट की पोखरिया में डूब गया. यह खबर पूरे इलाके में खबर आग की तरह फैल गयी.

सूचना पर गोंदुडीह ओपी प्रभारी बीके दीक्षित, एएसआइ संजय शर्मा, बीसीसीएल के पदाधिकारी शंभु पासवान, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, वार्ड पार्षद निसार आलम, बीसीकेयू के बलराम गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे आैर घटना की जानकारी ली. अरमान चार भाइयों में सबसे बड़ा था.
शनिवार की रात अरमान का घर परिवार पर्व में शामिल था, लेकिन आज उस घर में मातम पसरा है. श्री मल्लिक ने कहा कि यह घटना दुखद है. इतनी दूरी तय कर नहाने के लिए बच्चे पोखरिया पहुंचे, यह चिंता का विषय है.
कैसे घटी घटना : घटना के बारे में अरमान उर्फ अलमाज के पांचों दोस्तों गुलाम, अरशद, शाहबाज, अरबाज व आदिल ने बताया कि सभी शनिवार की रात शबे-बरात में एक साथ थे. नमाज भी सभी ने एक साथ अदा की. सुबह में सभी ने एक साथ क्रिकेट खेला. उसके बाद सभी एक साथ ओपेन कास्ट माइंस की पोखरिया खदान में नहाने पहुंचे.
सभी पोखरिया में नहाने के लिए पानी में उतरे. इस बीच सेल्फी का भी दौर चला. जल क्रीड़ा के दौरान तीन लड़के अरमान उर्फ अलमाज, गुलाम अरशद, व शहबाज पोखरिया में डूबने लगे. इसी बीच पास में ही नहा रहे कुछ स्थानीय युवकों ने दो लड़कों गुलाम अरशद व शाहबाज को तो बचा लिया, लेकिन अरमान पानी में डूब गया.
माइंस में खुले हैं दर्जनों अवैध मुहाने : ओपन कास्ट माइंस में कई जगह स्लोगन लिखा अक्सर मिलता है यह आम रास्ता नहीं है, लेकिन माइंस के नीचे एख किलोमीटर दूर पोखरिया तक कोई भी आसानी से पहुंच सकता है. माइंस में नीचे जाने के रास्ते में दर्जनों अवैध मुहाने खुले छोड़ दिये गये हैं, जो बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे थे.
लगभग बीस मीटर लंबी सुरंगनुमा मुहाने से अवैध कोयला निकाले जाने की गवाही मुहाने पर रखी बोरी दे रही है. यदि ओपेन कास्ट माइंस में जाने के रास्ते व अवैध मुहानों को बंद नहीं किया गया तो यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.
मुनीडीह के गोताखोर विफल, अब एनडीआरएफ टीम का इंतजार
गोंदूडीह ओपी प्रभारी बीके दीक्षित ने बताया कि अरमान को मुनीडीह से आये गोताखोरों भी नहीं निकाल सके. गोंदुडीह ओपी पुलिस ने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ टीम को रांची से बुलाने का आग्रह किया है, ताकि डूबे लड़के अरमान उर्फ अलमाज को पोखरिया से बाहर निकाला जा सके.
जल संकट के कारण लोग पहुंचते हैं पोखरिया में नहाने
आस-पास के क्षेत्रों में पानी की कमी के कारण लोग पोखरिया में नहाने पहुंचते हैं. प्रबंधन पाइप लाइन से पानी की सप्लाई करना शुरू कराये तो लोग शायद पोखरिया तक न जायें. ओपेनकास्ट में कई जगह अवैध मुहाने खुले हुए हैं, जिसकी भराई की जिम्मेदारी प्रबंधन की है. माइंस में जाने के रास्ते को बंद करना निहायत जरूरी है, अन्यथा कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.
शंभु पासवान, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य, कुसुंडा
ओपनकास्ट के पोखरिया में एक लड़के के डूबने की जानकारी मिली है. माइंस में खुले अवैध मुहाने के मामले में प्रबंधन से बात करते हैं.
पी चौबे, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, कुसुंडा एरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें