बरवाअड्डा : महागठबंधन एकजुट है और लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहा है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. गठबंधन में शामिल दल इसके लिए एड़ी चोटी से लगे हुए हैं.
झारखंड में मोदी की कोई हवा नहीं है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा कि भाजपा सरकार ने पांच सालों में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ायी है. उन्होंने कहा कि झारखंड को रघुवर सरकार ने बर्बाद कर दिया है. रघुवर दास कागज में विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं.
संताल परगना में तो मुख्यमंत्री ने डेरा डाल दिया है और लोगों को विकास के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. जमीन पर कहीं विकास नहीं दिखाई देता है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है. जनता चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. मौके पर दर्जनों झामुमो समर्थक मौजूद थे.