धनबाद : लगातार तीसरी बार संसद पहुंचने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे भाजपा नेता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने आज धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई. विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में हैं.
Advertisement
जेल में बंद झरिया विधायक से मिले सांसद पीएन सिंह
धनबाद : लगातार तीसरी बार संसद पहुंचने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे भाजपा नेता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने आज धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई. विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या […]
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद पीएन सिंह पूर्वाह्न लगभग 11 बजे जेल गेट पहुंचे. सीधे जेल के अंदर अकेले में जा कर काफी देर तक बातचीत की. लोकसभा चुनाव में समर्थन के सवाल पर भी दोनों में बातचीत हुई. जेल से बाहर निकलने के बाद सांसद ने कहा कि झरिया विधायक भाजपा के नेता हैं. उनसे समर्थन व सहयोग मांगना कोई गलत नहीं है. यह कोई पहली मुलाकात नहीं थी. इसके पहले भी विधायक से जेल में मिल कर कुशल क्षेम जाना था. इसका कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. कहा कि विधायक ने चुनाव में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है. पहले भी झरिया विधायक के समर्थक उनके (सांसद के) कार्यक्रम में शिरकत करते रहे हैं.
सिद्धार्थ गौतम की घोषणा से टेंशन में भाजपा : झरिया विधायक के अनुज सिद्धार्थ गौतम की ओर से इस बार हर हाल में धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा नेतृत्व सकते में है. भाजपा की ओर से श्री गौतम को मनाने की कोशिश की जा रही है. आज सांसद के जेल जाकर झरिया विधायक से मिलने के कार्यक्रम को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, सांसद ने कहा कि झरिया विधायक से श्री गौतम के चुनाव लड़ने पर कोई बात नहीं हुई है. भारत में कोई भी चुनाव लड़ने को स्वतंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement