लोदना : कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों ने पड़ोसी देश को बढ़ावा दिया. देश खतरे में है. हर भारतीय के मन में गुस्सा है. जवानों की शहादत का हम बदला लेंगे. भाजपा सरकार ने सेना को बदला लेने के लिए पूरी छूट दे दी है. पहले की सरकार का आदेश था कि हम नहीं मारेंगे. सैनिकों को फायर करने से पहले सरकार की इजाजत लेनी पड़ती थी.
लेकिन भाजपा सरकार ने सेना को बदला लेने के लिए पूरी छूट दे दी है. ये बातें गुरुवार को लोदना में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का समरस्ता भोज कार्यक्रम में पलामू के पूर्व सांसद सह अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बृजमोहन राम ने कही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि पहले सरकार की ओर से मिलने वाली इंदिरा व राजीव गांधी आवास योजना गांव के बाहर बनाये जाते थे.
भाजपा सरकार में जाति धर्म का कोई भेदभाव नहीं है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य महावीर पासवान ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को समर्पित है. मौके पर ललन पासवान, पार्षद संजय यादव, अमृत दास, शिव पासवान, राजकुमार अग्रवाल, राजाराम पासवान, राजेश पासवान, धर्मवीर पासवान, अरिंदम बनर्जी, उमेश यादव, उपेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, जयराम दास, महेश पोद्दार आदि थे.