धनबाद : सरस्वती पूजा के अवसर पर सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल अपने पांचवें वार्षिकोत्सव में भक्ति, शक्ति और मस्ती के रंग मेंडूबा रहा. स्कूल प्रांगण में रविवार की शाम आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूल के प्राइमरी विंग के साथ सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
Advertisement
धनबाद : भक्ति और मस्ती में डूबा सेंट जेवियर्स
धनबाद : सरस्वती पूजा के अवसर पर सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल अपने पांचवें वार्षिकोत्सव में भक्ति, शक्ति और मस्ती के रंग मेंडूबा रहा. स्कूल प्रांगण में रविवार की शाम आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूल के प्राइमरी विंग के साथ सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसे देख अतिथि व […]
इसे देख अतिथि व अभिभावक झूम उठे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे और उनकी पत्नी दिव्या दोड्डे, विशिष्ट अतिथि व पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत चौधरी, न्यायाधीश शक्ति सिंह चौधरी, स्कूल के निदेशक अमरेंद्र सिंह, ट्रस्ट के चेयरमैन गणेश सिंह, गीता सिंह, प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने किया.
पाश्चात्य और पारंपरिक नृत्य-संगीत से बांधा समां : पहला कार्यक्रम ‘जेवियर्स प्लेज’ में बच्चों ने पश्चिमी और भारतीय संगीत के वाद्य यंत्रों के समिश्रण ने समां बांध दिया. इसके बाद बच्चों ने भगवान गणेश को समर्पित भक्तिमय प्रस्तुति ‘जयदेवा’ की प्रस्तुति दी.
इसके बाद तीसरे कार्यक्रम ‘पिता’ को बच्चों ने अपने माता-पिता को समर्पित किया. ‘जंगल सफारी’ डांस में स्कूल के नन्हे-मुन्नों की चंचलता पर तो अभिभावक भी झूम उठे. पांचवीं प्रस्तुति शक्ति को समर्पित थी. ‘द पपेट’ से बच्चों ने मानव जीवन के तीन स्तरों-बचपन, जवानी और बुढ़ापा द्वारा जीवन की सच्चाई को दर्शाया.
दिया संदेश : बच्चों ने ‘लव योर लाइफ’ से लोगों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक के नियमों के प्रति सचेत किया. साथ ही बाल मजदूरी रोकने का भी संदेश दिया. साथ ही बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कार्यक्रम ‘लेट द अर्थ बी ग्रीन’ प्रस्तुत किया. इसके बाद बच्चों ने ऊर्जा के प्रतीक पंजाब की संस्कृति को समर्पित ‘ज़िंदा दिल पंजाब’ व ‘जयकारा’ नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद भारतीय संगीत को समर्पित नृत्य ‘फ्यूजन बीट्स, पश्चिमी संगीत पर पूर्ण क्लासिकल पेश कर मन मोह लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement