धनबाद : हजारीबाग के टाटीझरिया निवासी भूगल राम के पुत्र नितेश राम (23) ने धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित अपने ससुराल में जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर नितेश के माता-पिता व अन्य परिजन पीएमसीएच पहुंचे. यहां नितेश के पिता भूगल राम ने बेटे के ससुरालवालों पर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया.
इसे लेकर दोनों पक्ष पीएमसीएच में ही उलझ गये और इमरजेंसी के बाहर धक्का-मुक्की करने लगे. किसी तरह अस्पताल के सुरक्षा जवानों ने मामला शांत कराया. शव का पोस्टमार्टम करा कर शाम को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. शव लेकर माता-पिता हजारीबाग के लिए रवाना हो गये.