धनबाद : कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी विनय दयाल ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी हर हाल में जरूरी है. चालू वित्त वर्ष की लक्ष्य प्राप्ति तथा कंपनी को नुकसान से बचाने के लिए बीसीसीएल काे प्रतिदिन 1.34 लाख टन कोयला उत्पादन व 1.5 लाख टन कोयला डिस्पैच सुनिश्चित करना होगा.
वह सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कंपनी के एरिया महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. कहा कि कंपनी की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है. कंपनी लक्ष्य के मुताबिक न तो उत्पादन कर पा रही है और न ही डिस्पैच.
उन्होंने स्थिति में सुधार के लिए नयी परियोजनाओं को शुरू करने पर जोर दिया, साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को सामूहिक प्रसार के साथ जोर लगाने की बात कही. रिव्यू मीटिंग में निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एके त्रिपाठी, महाप्रबंधक (समन्वय) एके दत्ता, महाप्रबंधक बीसी नायक के अलावे सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.