11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : चीरागोड़ा में बैग व्यवसायी को गला रेत कर मार डाला, शव को जलाने का प्रयास

धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत चीरागोड़ा श्मशान रोड में अपराधियों ने बैग व्यवसायी संजय रवानी (35) की रविवार की रात हत्या कर दी. पहले व्यवसायी की बुरी तरह पीटा गया फिर धारदार हथियार से गला रेता. उसके बाद झाड़ियों में उसे जलाने की कोशिश की. इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. पुलिस ने इस […]

धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत चीरागोड़ा श्मशान रोड में अपराधियों ने बैग व्यवसायी संजय रवानी (35) की रविवार की रात हत्या कर दी. पहले व्यवसायी की बुरी तरह पीटा गया फिर धारदार हथियार से गला रेता. उसके बाद झाड़ियों में उसे जलाने की कोशिश की. इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम हाउस में सोमवार को काफी भीड़ रहने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का अनुसंधान शुरू किया जायेगा.
शाम को पत्नी की स्कूटी लेकर गया था : मृतक के परिजनों के अनुसार हीरापुर में संजय की बैग की दुकान है. भाई धनंजय के साथ मिल कर वह दुकान चलाता था. वह नशे का भी आदी था. इस कारण वह रोज दुकान भी नहीं जाता था.
उसकी पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उसके पति हमेशा की तरह रविवार की शाम को करीब छह बजे घर से उसकी स्कूटी नंबर जेएच 10 बीएच 5430 से निकले. आमतौर पर वह नौ-साढ़े नौ बजे तक घर लौट कर आ जाते थे. पर रविवार की रात जब वह नियत समय पर नहीं लौटे तो पत्नी रात ने लगभग 11बजे उनके मोबाइल पर फोन किया. उधर से पति ने जवाब दिया कि आ रहे हैं. पत्नी के अनुसार बात करने के दौरान ही पति का फोन किसी ने छीन लिया, और फोन को बंद हो गया. इसके बाद सुबह घर से करीब एक किमी दूर स्थित वीरान इलाके में शव के पाये जाने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस को भी जानकारी हुई. उसने उसके पति की हत्या की आशंका जतायी. लेकिन किसी का नाम नहीं लिया है.
बिखरे हुए हैं खून के निशान : जिस जगह पर हत्या की गयी है. वहां पर दस मीटर तक खून के निशान फैले हुए हैं. पास की झाड़ियों में आग लगाये जाने के निशान हैं. मृतक का मोबाइल और स्कूटी जो उसकी पत्नी संगीता देवी के नाम रजिस्टर्ड है. गायब है. पुलिस को उनकी खोयी हुई चीजों की तलाश है.
किसी से नहीं था विवाद, व्यवहार कुशल था संजय
मृतक की मां वसंती देवी ने बताया कि संजय अपने चारों भाई बहनों से सबसे बड़ा था. संजय की शादी वर्ष 2008 में रेखा विहार कॉलोनी, दामोदरपुर में हुई है. उसे कोई संतान नहीं थी. पत्नी बैंक मोड़ में एक कपड़े की कंपनी में काम करती है. मृतक के पिता भोलाराम रवानी ने बताया कि नशे की वजह से वह बीमार रहता था. काम पर जाना भी लगभग बंद कर दिया था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. छोटी बहन रिंकी ने कहा कि उसका भाई का किसी के साथ कभी कोई झगड़ा हो ही नहीं सकता. ऐसे में उसके भाई को किसने मार दिया. पुलिस खोज निकाले.
झगड़े की वजह से हत्या की आशंका : पुलिस
धनबाद सदर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. पहली नज़र में ये मामला झगडे की वजह से हत्या का लग रहा है. जांच शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें