Advertisement
कसमार :बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक
हॉल भवन, उपस्कर व व्याख्याता नियुक्ति करने का प्रस्ताव कसमार :कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक सोमवार को स्थानीय विधायक सह अध्यक्ष बबीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाविद्यालय में हॉल भवन बनाने, गणित, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, खोरठा विषय के एक- एक व्याख्याता की […]
हॉल भवन, उपस्कर व व्याख्याता नियुक्ति करने का प्रस्ताव
कसमार :कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक सोमवार को स्थानीय विधायक सह अध्यक्ष बबीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाविद्यालय में हॉल भवन बनाने, गणित, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, खोरठा विषय के एक- एक व्याख्याता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने व उपस्कर खरीदने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर विधायक ने कहा : कॉलेज में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए हर संभव मदद की जायेगी. इसके लिए काॅलेज कर्मियों को आगे आने की जरूरत है. मौके पर सचिव द्वारिका प्रसाद महतो, प्राचार्य मेघनाथ महतो, प्रमुख विजय किशोर गौतम, सुमित्रा नंदन महतो, स्वाधीन झा, हरि किशोर गौतम, रविनीता कुमारी, अनूप कुमार महतो, चरकू महतो, जयवीर महतो, रविशंकर महतो, हरेंद्र कुमार आदि कर्मी मौजूद थे.
समस्या का समाधान करेगी नयी समिति
बोकारो. बोकारो पीपुल्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का वार्षिक मिलन समारोह मां अंबे गार्डेन विवाह मंडप-02 में हुआ. सचिव हेमानंद झा ने कहा : सोसाइटी की हर समस्या का समाधान किया जायेगा. हर प्लॉट धारियों की बात पर गौर कर रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष पिंकी झा, उपाध्यक्ष जटाशंकर पाठक, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार, डॉली सिंह, प्रियंका कुमारी, मेवालाल चौधरी, रश्मि वर्णवाल, सुनील कांता, हीरालाल मोदी आदि मौजूद थे.
सोहराय पर्व की तैयारी
जैनामोड़. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सोहराय पर्व की तैयारी जोरों पर है. जरीडीह प्रखंड के खुटरी पंचायत में दो जनवरी को नहाय खाय, तीन को गोहाल पूजा, चार को बरद खूंटा व पांच जनवरी को नृत्य संगीत होगा. यह जानकारी आदिवासी सुधार समिति के अध्यक्ष त्रिलोचन मरांडी ने दी. कहा : इस पर्व को लेकर आदिवासी अारवा चावल कूटने लगे हैं. यह पर्व प्रकृतिक व फसल जुड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement