Advertisement
रांची एलटीटी व दीक्षा भूमि का बदलेगा मार्ग
धनबाद. पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिए 27 दिसंबर से 13 जनवरी 2019 तक नन इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण धनबाद व गोमो के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 02 जनवरी एवं 09 जनवरी को रांची से प्रस्थान करने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस […]
धनबाद. पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिए 27 दिसंबर से 13 जनवरी 2019 तक नन इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण धनबाद व गोमो के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 02 जनवरी एवं 09 जनवरी को रांची से प्रस्थान करने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
वहीं 12 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं 07 जनवरी को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
10 जनवरी को छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 11045 छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
(
रांची एलटीटी व दीक्षा भूमि का बदलेगा मार्ग
धनबाद से खुलने वाली 13307 लुधियाना एक्स व नयी दिल्ली से खुलकर धनबाद के रास्ते हावड़ा जाने वाली 12324 आनंद विहार हावड़ा एक्स गुरुवार को रद्द रहेगी. बुधवार को धनबाद से खुलने वाली 13307 लुधियाना एक्स के धनबाद से 4.40 घंटा लेट देर रात 02.00 बजे खुलने की संभावना है.
हावड़ा आनंदविहार एक्स डेढ़ माह तक रद्द
धनबाद. कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस को लगभग डेढ़ माह तक रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार 12323 हावड़ा आनंद विहार एक्सप्रेस 25 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक व 12324 आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस 27 दिसंबर से लेकर 17 फरवरी तक रद्द की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement