29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा : नव-ब्याहता ने आग लगा कर दी जान, मृतका के पति व सास को किया गिरफ्तार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुगोड़ा गांव में गुरुवार की दोपहर नव विवाहिता फणिया देवी (19) ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ. पुलिस की मध्यस्थता में मामला शांत हुआ. बरवाअड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने […]

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुगोड़ा गांव में गुरुवार की दोपहर नव विवाहिता फणिया देवी (19) ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ. पुलिस की मध्यस्थता में मामला शांत हुआ. बरवाअड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पति कालाचंद महतो व सास को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
जम कर हुआ हंगामा, पत्थरबाजी : जैसे ही घटना की सूचना लड़की के मायके (कतकरास, कांको) के लोगों को मिली, दर्जनों की संख्या में मधुगोड़ा पहुंच कर हंगामा किया. वे इसे हत्या का मामला कह रहे थे. परिजन लड़की के पति कालाचंद महतो, ससुर एवं सास को खोज रहे थे. डर से पति व उसकी मां एक कमरे बंद हो गये.
मौका पाकर बाबूलाल महतो फरार हो गया. इसके बाद लड़की के परिजन बंद दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करने लगे. परिजन ग्रामीणों से तीनों को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस से ही भिड़ गये. हंगामा बढ़ता देख बरवाअड्डा थानेदार ने अतिरिक्त फोर्स बुला लिया.
दोनों गांव के ग्रामीण भिड़ गये : लड़की के परिजनों का हंगामा जारी रहा. लड़की के परिजनों ने घर के सामने लगी सब्जी की खेती को तहस-नहस कर दिया और लड़के घर में जमकर पथराव किया. इस दौरान मधुगोड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर कांको गांव के ग्रामीण उग्र हो गये और एक–दूसरे से भिड़ गये. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा–बुझाकर शांत किया.
दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
इस संबंध में लड़की के भाई रीतलाल महतो ने दहेज के लिए पति कालाचंद महतो, ससुर बाबूलाल महतो एवं सास पर दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है. रीतलाल ने बताया कि छह माह पूर्व बहन की शादी मधुगोड़ा गांव निवासी कालाचंद महतो से हुई. आरोप के अनुसार साथ रखने के लिए धनबाद में जमीन खरीद कर घर बनवा देने के अलावा एक टेंपो की मांग की जाती रही. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी जाती थी.
लड़का एक दूसरी लड़की का फोटो भी मोबाइल पर दिखाता था. लड़की के पिता नेहरू महतो ने बताया कि साजिश के तहत सभी ने मिलकर पहले बेटी के साथ मारपीट की. फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए केराेसिन डाल कर बेटी को आग लगाकर मार डाला. इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि लड़की के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
मौके पर लड़की के पति कालाचंद महतो एवं लड़की की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही ससुर भागने में सफल रहा. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें