निरसा : इसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी की 10 नंबर आउटसोर्सिंग में सोमवार की शाम मजदूरों के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें मजदूर देवा मरांडी घायल हो गया. दोनों पक्षों में तनाव है. मजदूर मासस कार्यालय में बैठक कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ बैठक की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला : कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन उनका अधिकार छीन रहा है. दुर्गा पूजा में बोनस की मांग पर 50% का भुगतान कर शेष राशि को काली पूजा तक देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ. समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाता है. इन मुद्दों पर वह आज प्रबंधन से वार्ता करने गये तो वहां पहले से मौजूद अनिल सिंह, सुनील सिंह एवं सुनील पासवान ने लाठी-डंडे से मारपीट हमला कर दिया. निरसा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहता है प्रबंधन पक्ष : कंपनी प्रबंधन की ओर से अनिल सिंह, सुनील सिंह एवं सुनील पासवान ने कहा कि कई मजदूर नशे में धुत थे. वह आते ही गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये. उन्हीं के डंडे से देवा को चोटे आयी होगी. प्रबंधन पक्ष ने मारपीट नहीं की. अन्य आरोप भी गलत है.
मासस कार्यालय में हुई सभा : इधर, मासस कार्यालय में मजदूरों की बैठक हुई. बीसीकेयू के आगम राम, अमित मुखर्जी आदि ने कहा कि प्रबंधन ने मजदूरों पर बर्बर कार्रवाई है. मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.