29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार ने मना ली दिवाली, धनतेरस पर हुई खूब खरीदारी

झरिया : धनतेरस के मौके परझरिया के बर्तन पट्टी, सोना पट्टी, मेन रोड आदि क्षेत्रों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. लोग चांदी व सोने के सिक्के खरीदारी करते देखे गये. सुबह से रात 11 बजे तक मार्केट में चहल-पहल रही. राणी सती ज्वेलर्स के संचालक अमित झुनझुनवाला ने कहा कि सोना पट्टी में करीब 20 […]

झरिया : धनतेरस के मौके परझरिया के बर्तन पट्टी, सोना पट्टी, मेन रोड आदि क्षेत्रों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. लोग चांदी व सोने के सिक्के खरीदारी करते देखे गये. सुबह से रात 11 बजे तक मार्केट में चहल-पहल रही. राणी सती ज्वेलर्स के संचालक अमित झुनझुनवाला ने कहा कि सोना पट्टी में करीब 20 लाख रुपये की बिक्री हुई.
कतरास. कतरास कोयलांचल में सोमवार की दोपहर हल्की आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे धनतेरस का बाजार थोड़ा फीका पड़ा. हालांकि शाम होते ही बाजार में खरीदारों को भीड़ उमड़ पड़ी. इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन, मोबाइल, फर्नीचर, बाइक शो रूम, पटाखा,ज्वेलर्स दुकानों में खरीदारों ने जमकर खरीदारी की. हनुमान मेंशन, दुर्गा मार्केट व अन्य जगहों खरीदारी से बाजार गुलजार रहा. शहर में भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम हो गया.
बाघमारा. लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह से लोग छिटपुट खरीदारी करते रहे. तीन बजे दिन के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ी. बाघमारा बाजार, डुमरा, हरिणा, भीमकनाली, माटीगढ़ में बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, पूजन सामग्री की दुकानों के अलावा दोपहिया शो रूम में लोगों की भीड़ दिखी. हीरो शो रूम के मिथिलेश कुमार ने कहा कि 145, होंडा शो रूम के अनुसार 130, टीवीएस के बासुदेव महतो के अनुसार 50 व बजाज शो रुम के रोशन कुमार ने बताया कि 40 बाइक बेची जा चुकी है.
निरसा. निरसा, चिरकुंडा, कुमारधुबी, मैथन, मुगमा, कालूबथान, पंचेत सहित अन्य क्षेत्र के बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, दो व चार पहिया वाहनों के शो रूम, फर्नीचर दुकान में खरीदारी का तांता लगा रहा. निरसा व कुमारधुबी में भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें