27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने ओवरमैन को रु. 2500 घूस लेते दबोचा

धनबाद-केंदुआ : सीबीआइ ने बीसीसीएल कुसुंडा एरिया की अलकुसा कोलियरी के सीनियर अोवरमैन महेश शर्मा को बुधवार को 2500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. महेश टीआर ट्रामर (अभी पीउन के रूप में कार्यरत) मंसूर आलम से संडे/होली डे ड्यूटी देने के एवज में घूस ले रहे थे. सीबीआइ ने एक महिला पीउन से भी घंटों […]

धनबाद-केंदुआ : सीबीआइ ने बीसीसीएल कुसुंडा एरिया की अलकुसा कोलियरी के सीनियर अोवरमैन महेश शर्मा को बुधवार को 2500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. महेश टीआर ट्रामर (अभी पीउन के रूप में कार्यरत) मंसूर आलम से संडे/होली डे ड्यूटी देने के एवज में घूस ले रहे थे. सीबीआइ ने एक महिला पीउन से भी घंटों पूछताछ की.
सीबीआइ ने अोवर मैन के ऑफिस व घर से संडे-होली डे ड्यूटी से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये हैं. महेश शर्मा जमसं कुंती गुट अलकुसा कोलियरी के शाखा उपाध्यक्ष हैं. इस संबंध में मंसूर ने सीबीआइ एसीबी में शिकायत की थी. जांचोपरांत जाल बिछाकर ओवरमैन को पकड़ा गया.
सीबीआइ टीम इंस्पेक्टर राहुल प्रियदर्शी के नेतृत्व में अलकुसा कोलियरी पहुंची. कोलियरी में जैसे ही पीउन मंसूर ने महेश शर्मा को 2500 रुपये एक महिला पीउन के माध्यम से दिये, सीबीआइ ने दबोच लिया. सीबीआइ ने महिला पीउन से भी काफी देर तक पूछताछ की.
आरोप है कि ओवरमैन महिला पीउन रेखा देवी के माध्यम से ही घूस लेता है.
सीबीआइ रेखा देवी को भी पूछताछ के लिए ऑफिस लायी थी. पकड़े गये आरोपियों को टीम लगभग पौने चार बजे अलकुसा कोलियरी से अपने साथ लेकर धनबाद के लिये रवाना हुई. इसके बाद कुसुंडा क्षेत्रीय प्रबंधन को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही अलकुसा कोलियरी पीओ एके शर्मा अपने सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अलकुसा कोलियरी पहुंचे. गिरफ्तार महेश शर्मा की पत्नी भी अपने बच्चों को लेकर अलकुसा कोलियरी पहुंची. अधिकारियों ने उन्हें वापस घर जाने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें