- सुल्तानपुर के देगोढ़ दाईं मुख्य नहर में मंगलवार की शाम मिला तैरता शव
- अप्रैल महीने में तैयारी करने गया था कोटा
- मृतक के पिता बीसीसीएल की चांदमारी कोलियरी में हैं कार्यरत
Advertisement
आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा आमटाल का सिद्धार्थ पाल कोटा में मृत मिला
धनबाद/बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल निवासी 16 वर्षीय सिद्धार्थ पाल का शव मंगलवार की शाम राजस्थान के कोटा शहर में मिला. शव सुल्तानपुर क्षेत्र के देगोढ़ की दाईं मुख्य नहर में तैरता मिला. वहां के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव निकाला. सिद्धार्थ बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी में कार्यरत […]
धनबाद/बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल निवासी 16 वर्षीय सिद्धार्थ पाल का शव मंगलवार की शाम राजस्थान के कोटा शहर में मिला. शव सुल्तानपुर क्षेत्र के देगोढ़ की दाईं मुख्य नहर में तैरता मिला. वहां के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव निकाला. सिद्धार्थ बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी में कार्यरत पवन चंद्र पाल का पुत्र था.
वह इस वर्ष अप्रैल महीने में आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने कोटा गया था. विज्ञान नगर के एक निजी छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहा था. कोटा के देगोढ़ थाना प्रभारी नारायण सिंह हाडा के अनुसार, सिद्धार्थ पिछले चार दिनों से अपने हॉस्टल से गायब था. विज्ञान नगर थाने के एसएचओ नीरज गुप्ता के अनुसार, छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. शनिवार से छात्रावास से लापता सिद्धार्थ की गुमशुदगी की रिपोर्ट छात्रावास के केयरटेकर ने दर्ज करा रखी थी.
पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है. ऐसा लगता है कि पढ़ाई और साथियों के दबाव के कारण उसने खुदकुशी की. शव से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि युवक के पास से जेइइ परीक्षा का प्रवेश पत्र, एक ट्रस्ट की रसीद और कुछ अन्य कागजात मिले हैं. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि शव तीन-चार दिन पुराना हो चुका था. जांच में जुटी कोटा पुलिस ने पाया कि सिद्धार्थ पाल नियमित क्लास अटेंड नहीं करता था तथा टेस्ट में बहुत अच्छा नहीं कर रहा था.
परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़
बेटा सिद्धार्थ पाल की मौत की खबर सुन कर आमटाल में रहनेवाले परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ की अंतिम बार बातचीत शनिवार को उसके पिता पवन चंद्र पाल से हुई थी. कोटा पुलिस से जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां के लिए रवाना हो गये हैं. सिद्धार्थ का शव एमबीएस हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखा गया है. परिजन के वहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा और शव यहां लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement