Advertisement
धनबाद होकर आनंद विहार व अजमेर के लिए चलेगी दो एसी स्पेशल ट्रेन
धनबाद : दीवाली एवं छठ पूजा के दौरान धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते अजमेर और आनंद विहार के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन 03165/03166 सियालदह-आनंद विहार-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03165 सियालदह-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 12.55 बजे खुलकर 17.20 […]
धनबाद : दीवाली एवं छठ पूजा के दौरान धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते अजमेर और आनंद विहार के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन 03165/03166 सियालदह-आनंद विहार-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03165 सियालदह-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 12.55 बजे खुलकर 17.20 बजे धनबाद, 19.25 बजे कोडरमा, 21.20 बजे गया, 23.02 बजे सासाराम एवं 02.00 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 03166 आनंद विहार-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन 04 से 18 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 18.35 बजे खुल कर सोमवार को 11.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 12.45 बजे सासाराम, 14.15 बजे गया, 15.48 बजे कोडरमा, 17.25 बजे धनबाद रुकते हुए 22.45 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में उपर्युक्त स्टेशनों के अतिरिक्त बर्दमान, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखंटा, इलाहाबाद एवं कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के नौ कोच, सेकेंड एसी के चार एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.
अजमेर के लिए चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन
धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते सियालदह और अजमेर के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन 02263/02264 सियालदह-अजमेर-सियालदह एसी स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 02263 सियालदह– अजमेर एसी स्पेशल ट्रेन 06 से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से 18.30 बजे खुलकर 22.05 बजे धनबाद, 23.40 बजे कोडरमा, 01.15 बजे गया, 02.30 बजे सासाराम एवं 04.00 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए बुधवार को 22.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 02264 अजमेर-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन 08 से 22 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से 01.35 बजे खुलकर 20.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 22.00 बजे सासाराम, 23.30 बजे गया, 00.50 बजे कोडरमा, 03.00 बजे धनबाद रुकते हुए 07.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में उपर्युक्त स्टेशनों के अतिरिक्त इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, एवं मदार स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के नौ कोच, सेकेंड एसी के चार कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.
रेलकर्मियों के लिए चलेगा मोबाइल मेडिकल वैन
धनबाद/गोमो. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक से हाजीपुर में मिले. उन्होंने जीएम को बताया कि विभिन्न मंडलों में दूरदराज क्षेत्र में काम करनेवाले कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के हल के लिए सभी मंडलों में मोबाइल मेडिकल वैन चलाये जाने चाहिए.
ताकि कर्मचारी और उनके परिवार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके. महामंत्री के इस प्रस्ताव पर जीएम ने मुख्य चिकित्सा निदेशक को सभी मंडलों में मेडिकल वैन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. यह निर्णय लिया गया कि धनबाद मंडल की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां एक वैन ग्रैंड कोर्ड और एक वैन सीआइसी संभाग के लिए तथा अन्य मंडलों में एक-एक वैन मुहैया कराया जायेगा.
इस व्यवस्था के तहत मेडिकल कर्मचारी प्रत्येक स्टेशन पर जा जाकर वहां पदस्थापित सभी विभागों के कर्मचारियों और उनके आश्रितों की स्वास्थ्य जांच कर उचित दवा भी देंगे. ऐसा होने से विशेष कर ट्रैक मैन, स्टेशन स्टाफ व सिग्नल कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर चिकित्सा का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement