27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! 20 ट्रेनें रद्द, दर्जनों का बदलेगा मार्ग, देखें पूरी लिस्ट

-धनबाद-गोमो से गुजरने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित-रेलवे:डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर चलेगा नन इंटरलॉकिंग का कार्यधनबाद : मुगलसराय मंडल के गया व पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन रेल खंड पर स्थित डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर इस रूट से होकर चलने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, […]

-धनबाद-गोमो से गुजरने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित
-रेलवे:डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर चलेगा नन इंटरलॉकिंग का कार्य

धनबाद : मुगलसराय मंडल के गया व पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन रेल खंड पर स्थित डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर इस रूट से होकर चलने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, ज‍बकि कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

ये ट्रेनें होंगी रद्द (अप एंड डाउन)

-24 और 29 अक्तूबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्स.

-24 और 26 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं18104 अमृतसर- टाटा एक्स.

-23 से 29 अक्तूबर तक धनबाद एवं फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307- 08, धनबाद-गंगा सतलज एक्स.

-25 अक्तूबर को कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्स एवं 29 अक्तूबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्स.

-24 से 30 अक्तूबर तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्स एवं 22 से 28 अक्तूबर तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्स

-23 अक्तूबर को शालीमार से खुलने वाली गाड़ी सं15021 शालीमार- गोरखपुर एक्स एवं 29 अक्तूबर को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं 15022 गोरखपुर- शालीमार एक्स

-25 अक्तूबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं 22323 कोलकाता- गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्स एवं 26 अक्तूबर को गाजीपुर से खुलने वाली गाड़ी सं 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्स

-23 व 26 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं 12323 हावड़ा-आनंद विहार एक्स एवं 25 व 28 अक्तूबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं 12324 आनंद विहार- हावड़ा एक्स.

-23, 26 व 28 अक्तूबर को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं 12875 पुरी – आनंद विहार नीलांचल एक्स एवं 26, 28 व 30 अक्तूबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं 12876 आनंद विहार- पुरी नीलांचल एक्स

-24, 26 व 28 अक्तूबर को हटिया से खुलने वाली गाड़ी सं 12817 हटिया – आनंद विहार एक्स एवं 25, 27 व 29 अक्तूबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं 12818 आनंद विहार – हटिया एक्स

-25 अक्तूबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं 13167 कोलकाता – आगरा कैंट एक्स एवं 27 अक्तूबर को आगरा कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं 13168 आगरा कैंट – कोलकाता एक्स.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

-23 और 28 अक्तूबर को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स ((डाउन में भी यही रूट).

-23 और 27 अक्तूबर को कोलकाता से खुलने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्स वाया प्रधानखांटा-धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जाएगी.

-25 और 29 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली 12358 अमृतसर- कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं-धनबाद- प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना-झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-23 और 29 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12311 हावड़ा-कालका मेल वाया प्रधानखांटा- धनबाद के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जायेगी. (डाउन में भी यही रूट). इसी तरह 23 और 29 अक्तूबर को सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा- धनबाद के बजाय आसनसोल-झाझा- पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी. (डाउन में भी यही रूट).

-24, 25 और 28 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12381 हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा- धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं. के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-26, 29 और 30 अक्तूबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं-धनबाद- प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-29 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12371 हावड़ा-जैसलमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा-धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं. के बजाय आसनसोल -झाझा-पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-25 अक्तूबर को जैसलमेर से खुलने वाली 12372 जैसलमेर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं-धनबाद-प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-26 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12353 हावड़ा- लालकुआं एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा-धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-27 अक्तूबर को लालकुंआ से खुलने वाली 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं- धनबाद- प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-26 अक्तूबर को सियालदह से खुलने वाली 12379 सियालदह-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा- धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय असनसोल-झाझा- पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-28 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवालाबाग एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं.- धनबाद-प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं.- पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-30 अक्तूबर को सियालदह से खुलने वाली 12329 सियालदह-आनंद विहार प. बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा-धनबाद-पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-24 अक्तूबर को आनंद विहार से खुलने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह प. बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं- धनबाद-प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं.- पटना-झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-29 अक्तूबर को सियालदह से खुलने वाली 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा-धनबाद-पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-24 अक्तूबर को जम्‍मूतवी खुलने वाली 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं- धनबाद- प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

-25 अक्तूबर को आसनसोल से खुलने वाली 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस वाया प्रधानखांटा-धनबाद- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के बजाय झाझा- पटना- पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलायी जायेगी.

-23 अक्तूबर को भावनगर से खुलने वाली 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं- धनबाद- प्रधानखांटा के बजाय पं दीनदयाल उपाध्याय जं- पटना- झाझा के रास्ते चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें