29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी का उत्पादन बढ़ा, अघोषित लोड शेडिंग बंद, 15 से 19 अक्तूबर तक नहीं होगी लोड शेडिंग

धनबाद : गंभीर बिजली संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे कोयलांचल के लोगों को हल्की राहत मिली है. पिछले दो दिनों से डीवीसी ने अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगा दी है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार डीवीसी का उत्पादन पिछले दो दिनों से बढ़ कर साढ़े तीन हजार मेगावाट हो गया है. हालांकि, अब भी लक्ष्य […]

धनबाद : गंभीर बिजली संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे कोयलांचल के लोगों को हल्की राहत मिली है. पिछले दो दिनों से डीवीसी ने अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगा दी है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार डीवीसी का उत्पादन पिछले दो दिनों से बढ़ कर साढ़े तीन हजार मेगावाट हो गया है. हालांकि, अब भी लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन नहीं हो पा रहा है.
डीवीसी का प्रतिदिन का उत्पादन लक्ष्य साढ़े चार से पांच हजार मेगावाट है. डीवीसी का झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपये बकाया है. बकाया राशि के लिए डीवीसी की ओर से धनबाद सहित सभी कमांड एरिया में 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से जेबीवीएनएल के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार डीवीसी का उत्पादन घटने के कारण ही लोड शेडिंग हो रही है. बकाया राशि कोई मुद्दा नहीं है.
दुर्गोत्सव के दौरान मिलेगी निर्बाध बिजली : डीवीसी के वरीय अधिकारी के अनुसार नवरात्र के दौरान बिजली कटौती में कमी होगी. 15 से 19 अक्तूबर यानी षष्टी से विजयादशमी तक कोई लोड शेडिंग नहीं होगी. कोयला का आवक बढ़ने से उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. साथ ही दुर्गोत्सव के दौरान इंडस्ट्री का लोड भी घट जाता है. इसलिए सारा लोड जेबीवीएनएल को ट्रांसफर किया जायेगा. मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति होगी.
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी
केंदुआ. कनीय विद्युत अभियंता नेहाल आलम के नेतृत्व में सोमवार को टोंका फंसाकर बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान केंदुआडीह हनुमान मंदिर के पास रंजीत कुमार साव व केंदुआडीह हनुमानगढ़ी के पास दिनेश साव को बिजली चोरी करने पाया गया.
उनके खिलाफ 7000 रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए धारा 41 एंड 35 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत केंदुआडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी के दौरान तार भी जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें