Advertisement
पीएमसीएच में हंगामा, पोस्टमार्टम कराये बिना शव ले भागे परिजन
धनबाद : पीएमसीएच में पोस्टमार्टम को लेकर सोमवार की देर शाम हो हंगामा हुआ. निरसा के मंडमन निवासी ज्वाला भुइयां (45) को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में लाया गया. चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. मरीज का आनन-फानन में इसीजी कराया, इसमें सब नार्मल मिला. लेकिन कुछ देर बात ज्वाला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद […]
धनबाद : पीएमसीएच में पोस्टमार्टम को लेकर सोमवार की देर शाम हो हंगामा हुआ. निरसा के मंडमन निवासी ज्वाला भुइयां (45) को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में लाया गया. चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. मरीज का आनन-फानन में इसीजी कराया, इसमें सब नार्मल मिला. लेकिन कुछ देर बात ज्वाला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव ले जाने के लिए परिजन चिकित्सकों पर दबाव बनाने लगे.
चिकित्सकों ने नियम कानून का हवाला दिया. धीरे-धीरे निरसा के कई और लोग आ गये. पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर हंगामा करने लगे. चिकित्सक के साथ बकझक हो गयी. जबकि यहां खड़े सुरक्षा जवान मूक दर्शक बने रहे. महिलाएं भी किसी भी कीमत पर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़ गयी. चिकित्सक पोस्टमार्टम के लिए कागज बना रहे थे, तभी शव को परिजन अस्पताल से लेकर भाग गये.
मौत के कारणों का पता नहीं चला
बताया जाता है कि ज्वाला ने दिन में खाना खाया था. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. उल्टी व चक्कर आने लगे. पीएमसीएच में हार्ट की इसीजी भी नार्मल निकली. ऐसे में चिकित्सकों को भी मौत का सही कारण नहीं मिल पाया. पोस्टमार्टम होने के बाद कारण का पता चल सकता था. लेकिन शव परिजन ले गये. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ टी हेंब्रम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. संबंधित चिकित्सक से जानकारी लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement