31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग कॉलोनी में बन रहा असम का देवी पुकरी मंदिर

धनबाद : कोयलांचल के पूजा पंडालों में खास थीम के लिए पहचान बनाने वाली हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर दुर्गापूजा समिति इस बार भक्तों को आसाम के तीनसुखिया जिले में स्थित देवी पुकरी मंदिर का दर्शन करायेगा. आयोजकों ने बताया पुकरी मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां मांगी गयी मुराद पूरी होती है. […]

धनबाद : कोयलांचल के पूजा पंडालों में खास थीम के लिए पहचान बनाने वाली हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर दुर्गापूजा समिति इस बार भक्तों को आसाम के तीनसुखिया जिले में स्थित देवी पुकरी मंदिर का दर्शन करायेगा. आयोजकों ने बताया पुकरी मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां मांगी गयी मुराद पूरी होती है. पंडाल का निर्माण चटाई, रंग बिरंगे गमछे और घंटी से किया जा रहा है. पंडाल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकार अशोक दास के नेतृत्व में पंद्रह कारीगर लगे हैं. जन्माष्टमी के दिन से पंडाल का कार्य प्रारंभ हो गया है. यहां की विद्युत सज्जा भी काफी आकर्षक होती है.
ये हैं सक्रिय सदस्य : कमेटी में रवि बुंदेला अध्यक्ष, केएल सामंता सचिव, राजेश पाठक, रौनक सिंह कोषाध्यक्ष, गौतम सिंह उपाध्यक्ष, अमरनाथ तिवारी, भोला तिवारी, राजीव सिंह, रंजीत सिंह, संजय पांडे, शंभुनाथ सिंह, वरुण मिश्रा, अभय झा, सुशील सिंह आदि.
2000 से शुरू हुई पूजा
हाउसिंग कॉलोनी में इस बार पूजा का 18वां साल है. इस साल आसाम के देवी पुकरी मंदिर का दर्शन भक्त कर करेंगे. बांकुड़ा के पुरोहित मलय बनर्जी बंगाली रीति रिवाज से पूजन कार्य कराते हैं. कलश स्थापन के साथ ही पंडाल में मां को आसन दे दिया जाता है. बेलवरन के साथ यहां पूजा प्रारंभ हो जाती है. सप्तमी से नवमी तक यहां पूजा की भीड़ होती है. सप्तमी को हलवा. अष्टमी को खीर और नवमी को खिचड़ी का भोग भक्तों के बीच बांटा जाता है.
संध्या आरती होती है खास
नवमी को नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन मां के नौ रूपों में किया जाता है.यहां की संध्या आरती भी खास होती है. जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज से भक्त आते हैं. दशमी को सिंदूर खेला होता है. महिलाएं पारंपरिक रूप से मां को विदाई देती हैं. रानीबांध में मां की प्रतिमा विसर्जित की जाती है. भक्तों की सुविधा का स्वयंसेवक खास ध्यान रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें