एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जन हैं डॉ अनिल कुमार सिंह
Advertisement
70 प्रतिशत युवा महिलाएं हैं माइग्रेन की शिकार: डॉ सिंह
एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जन हैं डॉ अनिल कुमार सिंह धनबाद : महिलाओं में पुरुषों की तुलना में माइग्रेन की समस्या काफी अधिक पायी जा रही है. 22 से 35 वर्ष उम्र की महिलाएं माइग्रेन से ज्यादा परेशान होती हैं. 70 प्रतिशत तक महिलाएं इसी से ग्रसित रहती हैं. इसका […]
धनबाद : महिलाओं में पुरुषों की तुलना में माइग्रेन की समस्या काफी अधिक पायी जा रही है. 22 से 35 वर्ष उम्र की महिलाएं माइग्रेन से ज्यादा परेशान होती हैं. 70 प्रतिशत तक महिलाएं इसी से ग्रसित रहती हैं. इसका कारण है कि यह युवा महिलाएं तनाव में अधिक रहने लगी है. उक्त बातें एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पुरुष तनाव को किसी तरह से साझा कर लेते हैं, लेकिन महिलाएं साझा नहीं कर पाती हैं. यहीं से धीरे-धीरे तनाव शुरू होता है. माइग्रेन भी कई प्रकार के होते हैं. क्लासिकल माइग्रेन में चार से सात दिनों तक सिर दर्द रहता है. इसके साथ चोट से होने वाले माइग्रेन, साइकोजेनिक माइग्रेन, कलस्टर माइग्रेन भी इसके प्रकार हैं.
अधिक तनाव से स्ट्रोक का खतरा : अधिक तनाव के कारण लोग स्ट्रोक (पक्षाघात) के मरीज बन रहे हैं. तनाव के साथ कॉलेस्ट्रॉल लेवल का बढ़ना, मोटापा, सुगर व अनुवांशिकी भी इसके कारण हैं. खून की नली फटने या नली के जमने के कारण स्ट्रोक का खतरा होता है. तनाव से जहां नली में खून जमता है, वहीं बीपी के कारण नली फट जाती है. बीपी के मरीज को ठंड में खून की नली फटने की समस्या ज्यादा होती है. इसके लिए मरीज को नियमित चिकत्सिक के संपर्क में रहकर इलाज कराना चाहिए.
माइग्रेन के कारण : एलर्जी होना अधिक तनाव तेज सुगंध या तेज आवाज से तनाव तेज रोशनी, तेज सुगंध व तेज आवाज से परेशानी.
बचाव के लिए क्या करें : बदलते तापमान से बचें सूरज की सीधी रोशनी से बचें दिन में पानी अधिक से अधिक पीयें वैसी चीजों को खाने-पीने से बचें, जिससे पसीना ज्यादा निकलता है, जैसे कि चाय-कॉफी आदि.
प्रभात खबर व एशियन जालान का काॅफी विथ डॉक्टर कल
प्रभात खबर व एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की ओर से आयोजित ‘कॉफी विथ डॉक्टर’ में 10 सितंबर (सोमवार) को न्यूरोलॉजिस्ट डाॅ अनिल कुमार सिंह नि:शुल्क परामर्श देंगे. अपराह्न 12.30 बजे से 2.30 बजे तक अस्पताल के सभागार में मरीज इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इसमें मरीज मस्तिष्क रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर जानकारी ले सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान न्यूरो सर्जरी के उपचार व रोकथाम की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में आने से पहले पूर्व में किये गये इलाज से संबंधित कागजात यदि हो तो जरूर लायें. नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7070038888 व 9835348244 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement