धनबाद : मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे का पहला टीका होता है. शिशु को शुरुआती छह माह तक मां को सिर्फ अपना ही दूध पिलाना चाहिए. उक्त बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हेमा प्रसाद ने पोषण माह के तहत शनिवार को बलियापुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित पोषण परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि एक सितंबर से लेकर 30 सितंबर 2018 तक पोषण माह मनाया जाता है. एक से सात सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया. इसमें विभिन्न तरह की गतिविधियों आयोजित की गयी. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण परिचर्चा कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन एवं लंबाई मापा गया.
पोषण आहार की प्रदर्शनी, पोषण रैली आदि का आयोजन भी हुआ. पोषण परिचर्चा में उन्होंने गर्भवती महिलाओं को रोज आयरन और विटामिन युक्त पोषक आहार लेने और पौष्टिकीकृत दूध व आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने की सलाह दी. महिलाओं को नवजात बच्चों को पांच माह तक नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाने तथा वजन कराने की सलाह दी.